मुखिया के 82 व वार्ड सदस्य के 323 नामांकन की जांच
मुखिया के 82 व वार्ड सदस्य के 323 नामांकन की जांचकैप्शन…सेरेगाड़ा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी.बालूमाथ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सोमवार को जांच के अंतिम दिन अंचलाधिकारी कार्यालय में मुखिया पद के 82 व प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में वार्ड सदस्य के 323 नामांकन पत्रों की जांच […]
मुखिया के 82 व वार्ड सदस्य के 323 नामांकन की जांचकैप्शन…सेरेगाड़ा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी.बालूमाथ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सोमवार को जांच के अंतिम दिन अंचलाधिकारी कार्यालय में मुखिया पद के 82 व प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में वार्ड सदस्य के 323 नामांकन पत्रों की जांच हुई. गणेशपुर वार्ड नं 12 से एक, सेरेगाड़ा वार्ड नं एक व छह से एक-एक, धाधु वार्ड नं छह से एक, चेताग वार्ड नं एक व 14 से एक-एक, बसिया वार्ड नं आठ व 10 से एक-एक एवं बालू वार्ड नं 11 से एक नामांकन अस्वीकृत हुआ. मुखिया पद के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की जांच सीओ धीरज ठाकुर व वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्र की जांच बीडीओ अर्जुन राम ने किया. नाम वापसी की तिथि 18 व 19 नवंबर है.