नीतीश ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सरयू राय को दिया न्योता
नीतीश ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सरयू राय को दिया न्योतारांची. नीतीश कुमार ने झारखंड के वरिष्ठ मंत्री सरयू राय को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया है. सोमवार दोपहर में नीतीश कुमार ने सरयू राय से फोन पर बात की और पटना में होनेवाले उनके शपथ समारोह में भाग लेने […]
नीतीश ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सरयू राय को दिया न्योतारांची. नीतीश कुमार ने झारखंड के वरिष्ठ मंत्री सरयू राय को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया है. सोमवार दोपहर में नीतीश कुमार ने सरयू राय से फोन पर बात की और पटना में होनेवाले उनके शपथ समारोह में भाग लेने का आग्रह किया. ज्ञातव्य है कि 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनेवाले हैं. सरयू राय ने नीतीश कुमार से मिले आमंत्रण की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके और नीतीश कुमार के संबंध उस समय से हैं,जब दोनों 10वीं कक्षा में साथ-साथ पढ़ते थे. इसके बाद काॅलेज में भी साथ रहे. दोनों के बीच पुराने और निजी संबंध हैं, इसी नाते नीतीश कुमार ने उन्हें आमंत्रित किया है. दोनों ने साथ-साथ छात्र राजनीति भी की. सरयू राय विद्यार्थी परिषद में थे, जबकि नीतीश कुमार समाजवादी युवा परिषद में थे. जब समता पार्टी बनी तो भाजपा के करीब लाने में सरयू राय का खास योगदान रहा. संयुक्त बिहार में सरयू राय एनडीए के चेयरमैन थे और जब वर्ष 2000 का चुनाव (बिहार विधानसभा का) हुआ था तो उन्हें मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित करवाने में सरयू राय की बड़ी भूमिका थी.