जनता की मान-सम्मान की रक्षा होगी : गुड्डा सिंह

जनता की मान-सम्मान की रक्षा होगी : गुड्डा सिंह मेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने कई गांवों का दौरा किया. लोगों से समर्थन की अपील की. जनता की मान-सम्मान की रक्षा होगी. क्षेत्र का विकास प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता मौका दिया, तो विश्वास पर खरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:13 PM

जनता की मान-सम्मान की रक्षा होगी : गुड्डा सिंह मेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने कई गांवों का दौरा किया. लोगों से समर्थन की अपील की. जनता की मान-सम्मान की रक्षा होगी. क्षेत्र का विकास प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता मौका दिया, तो विश्वास पर खरा उतरेंगे. श्री सिंह ने जनता सर्वोपरी है. उनका आशीर्वाद की जरूरत है. सभी जाति, धर्म के लोगों का जन समर्थन मिल रहा है. श्री सिंह पाठक पगार, कसमार, गोइंदी, ताल, जमुनियाडीह सहित कई गांवों का दौरा किया. दौरे में उनके साथ नरेंद्र सिंह, राजेश मांझी, प्रकाश मांझी, कौशल पांडेय, प्रदीप विश्वकर्मा नंदलाल पांडेय, मुंद्रिका मांझी, रंजीत सिंह, नेमा भुइयां, नाको भुइयां सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.