ओके…दुर्घटना में युवक की मौत
अोके…दुर्घटना में युवक की मौत लेस्लीगंज(पलामू). मेदिनीनगर-पांकी स्थित हाइवे पर लेस्लीगंज के बसौरा के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में गोपालगंज निवासी 22 वर्षीय सोनू आलम की मौत हो गयी. वह अजमुद्दीन मियां का पुत्र था. स्थिति गंभीर होने पर रिम्स रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.छठ पूजा कमेटी ने किया बेहतर व्यवस्थालेस्लीगंज. लेस्लीगंज […]
अोके…दुर्घटना में युवक की मौत लेस्लीगंज(पलामू). मेदिनीनगर-पांकी स्थित हाइवे पर लेस्लीगंज के बसौरा के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में गोपालगंज निवासी 22 वर्षीय सोनू आलम की मौत हो गयी. वह अजमुद्दीन मियां का पुत्र था. स्थिति गंभीर होने पर रिम्स रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.छठ पूजा कमेटी ने किया बेहतर व्यवस्थालेस्लीगंज. लेस्लीगंज स्थित बड़ा तालाब छठ घाट पर हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठव्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था किया गया. पूजा समिति का सहयोग जैप आठ व आरआरबी चार के जवानों ने किया. पूरे छठ घाट की सफाई, पंडाल लगाने, विद्युत सज्जा और झरना की व्यवस्था किया गया. वहीं कमेटी की ओर से मंगलवार को बढकी लोहडी के दिन रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन सोनी, सचिव सुमित सिन्हा, मुकेश पासवान, अरविंद डिसिल्वा, योगी लाल, श्यामसोनी, दिनेश कुमार, मुकेश, सुनील, मनोज, कन्हाई,दीपक, जीतेंद्र आदि मौजूद थे. छठघाट पर मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी, जिप पश्चिमी क्षेत्र के प्रत्याशी आशा देवी, मुखिया प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रसाद ने लोगों से मिले.