झारखंड ने त्रिपुरा को पारी से हराया
झारखंड ने त्रिपुरा को पारी से हराया शाहबाज नदीम ने 50 रन देकर छह विकेट लिये एजेंसियां, अगरतलाझारखंड ने बुधवार को यहां त्रिपुरा को पारी और 67 रन से हरा कर बोनस अंक हासिल करने के साथ ही रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी से दूसरे स्थान पर पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी. […]
झारखंड ने त्रिपुरा को पारी से हराया शाहबाज नदीम ने 50 रन देकर छह विकेट लिये एजेंसियां, अगरतलाझारखंड ने बुधवार को यहां त्रिपुरा को पारी और 67 रन से हरा कर बोनस अंक हासिल करने के साथ ही रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी से दूसरे स्थान पर पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी. झारखंड को जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी. त्रिपुरा ने सुबह नौ विकेट पर 132 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ायी. तुषार साहा (नाबाद 12) और अभिजीत सरकार (35) ने दसवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन आखिर में त्रिपुरा की टीम 161 रन पर आउट हो गयी. त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में 166 रन बनाये थे, जिसके जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 394 रन बना कर समाप्त घोषित की थी. झारखंड की तरफ से दूसरी पारी में बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 50 रन देकर छह विकेट लिये. इस जीत से झारखंड के छह मैचों में 17 अंक हो गये हैं. त्रिपुरा की यह चौथी हार है और उसके छह मैचों में केवल दो अंक हैं.