रेंज अफसरों ने नहीं दिया 8.52 करोड़ रुपये का हिसाब
रेंज अफसरों ने नहीं दिया 8.52 करोड़ रुपये का हिसाब विशेष संवाददाता, रांची रेंज आफिसरों ने 8.52 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब नहीं दिया है. यह रकम इन अधिकारियों को कैंपा (कंसनसेट्री अफाॅरेस्टेशन एंड फंड मैनेजमेंट प्लान) और जानवरों से होनेवाले नुकसान से बचाव कार्यों के लिए दिये गये थे. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने नमूना […]
रेंज अफसरों ने नहीं दिया 8.52 करोड़ रुपये का हिसाब विशेष संवाददाता, रांची रेंज आफिसरों ने 8.52 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब नहीं दिया है. यह रकम इन अधिकारियों को कैंपा (कंसनसेट्री अफाॅरेस्टेशन एंड फंड मैनेजमेंट प्लान) और जानवरों से होनेवाले नुकसान से बचाव कार्यों के लिए दिये गये थे. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने नमूना जांच के बाद सरकार को इससे संबंधित सूचना दी है. पीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा दी गयी इस अग्रिम राशि के खर्च का हिसाब हर माह की 10 तारीख तक देने का प्रावधान है. दस्तावेज की जांच में पाया गया कि वार्षिक कार्य योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में रेंज अफसरों को बतौर अग्रिम 7.40 करोड़ रुपये दिये गये थे. इस राशि से उन्हें कैंपा से जुड़ी योजनाओं के पूरा करना था. सरकार ने इन रेंज अफसरों को जानवरों से होनेवाले नुकसान से बचाव से संबंधित कार्यों के लिए 1.12 करोड़ रुपये बतौर अग्रिम दिया था. इस राशि को बचाव दल से सहयोग लेने के अलावा ‘वाच टावर’ बनाने और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने सहित अन्य कामों पर खर्च करना था. अग्रिम से जुड़े दस्तावेज की जांच में पाया गया कि अग्रिम लेनेवाले रेंज अफसरों ने खर्च से संबंधित ब्योरा विभाग को नहीं सौंपा है.