विभाग नहीं देते समय पर रिपोर्ट

विभाग नहीं देते समय पर रिपोर्टप्रधान सचिव ने सचिवों को लिखा पत्ररांची. ग्रामीण कार्य विभाग व पंचायती राज विभाग ग्रामीण विकास विभाग को समय पर रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने पर इन विभागों द्वारा विलंब से रिपोर्ट दी जा रही है. इसका असर कामकाज पर पड़ रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:26 PM

विभाग नहीं देते समय पर रिपोर्टप्रधान सचिव ने सचिवों को लिखा पत्ररांची. ग्रामीण कार्य विभाग व पंचायती राज विभाग ग्रामीण विकास विभाग को समय पर रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने पर इन विभागों द्वारा विलंब से रिपोर्ट दी जा रही है. इसका असर कामकाज पर पड़ रहा है. जब यह मामला ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव तक पहुंचा, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की. उन्होंने दोनों विभागों के सचिवों को पत्र लिखा है. उन्हें इस मामले से अवगत कराया है. साथ ही कहा है कि विभाग द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने पर उसे समय से उपलब्ध कराया जाये. इसके लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये जायें. जानकारी के मुताबिक विभागों के पुनर्गठन के समय तीनों विभागों को एक साथ मिला दिया गया है. पंचायती राज व ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण विकास विभाग के साथ हो गये हैं और ग्रामीण विकास विभाग में प्रधान सचिव तथा दोनों विभागों में सचिवों के पद की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version