श्रद्धा के साथ मनी छठ पूजा

श्रद्धा के साथ मनी छठ पूजाफोटो नं.–1887 कोयल नहर में उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए जुटी छठ व्रतियों की भीड़.फोटो नं.–1876 अस्तगाचल सूरज को अर्ध्य देने की तैयारी मे छठव्रतीफोटो नं.–1890 किसुनडीह टोला मे टेंट के नीचें एकत्र छठव्रती यहॉ रात भर लोग घाट पर ही रहते हैं ।फोटो नं.–1892 अर्ध्य देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

श्रद्धा के साथ मनी छठ पूजाफोटो नं.–1887 कोयल नहर में उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए जुटी छठ व्रतियों की भीड़.फोटो नं.–1876 अस्तगाचल सूरज को अर्ध्य देने की तैयारी मे छठव्रतीफोटो नं.–1890 किसुनडीह टोला मे टेंट के नीचें एकत्र छठव्रती यहॉ रात भर लोग घाट पर ही रहते हैं ।फोटो नं.–1892 अर्ध्य देने की बारी के इनतजार मे छठव्रतीमोहम्मदगंज (पलामू). छठ पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. व्रतियों ने कोयल नदी व भीम बराज से निकली नहर के घाटों पर अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. बिचलाडीह, शिलापर, किसुनडीह,भजनिया, सोनबरसा व मोहम्मदगंज में भी श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की गयी. घाटों पर कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने व्रतियों के लिए पूजा व ठहरने की व्यवस्था की थी.

Next Article

Exit mobile version