कोल इंडिया अधिकारियों के पीआरपी भुगतान का आदेश
कोल इंडिया अधिकारियों के पीआरपी भुगतान का आदेश 2007-08 व 2008-09 का होगा भुगतान वरीय संवाददातारांची. कोल इंडिया ने अधिकारियों के वित्तीय वर्ष 2007-08 और 2008-09 के परफॉरमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. कोल इंडिया बोर्ड ने 13 नवंबर को पीआरपी देने पर सहमति जतायी थी. कोल इंडिया ने इसकी […]
कोल इंडिया अधिकारियों के पीआरपी भुगतान का आदेश 2007-08 व 2008-09 का होगा भुगतान वरीय संवाददातारांची. कोल इंडिया ने अधिकारियों के वित्तीय वर्ष 2007-08 और 2008-09 के परफॉरमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. कोल इंडिया बोर्ड ने 13 नवंबर को पीआरपी देने पर सहमति जतायी थी. कोल इंडिया ने इसकी गणना का प्रारूप भी दे दिया है. इससे पूर्व केंद्रीय कैबिनेट ने 26 अक्तूबर को कोल इंडिया की सभी कंपनियों में काम करनेवाले अधिकारियों को एक सामान पीआरपी देने का आदेश दिया था. पूर्व में केंद्र सरकार ने कोल इंडिया की सभी कंपनियों को अपने-अपने प्रोफिट के आधार पर पीआरपी देने का आदेश दिया था. इसका कोल इंडिया के अधिकारी विरोध कर रहे थे. अधिकारियों का कहना था कि उनका कैडर कोल इंडिया का होता है, इस कारण उनको पीआरपी का भुगतान भी कोल इंडिया स्तर पर होना चाहिए. 429 करोड़ बांटे जायेंगे अधिकारियों के बीच अधिकारियों के बीच दो साल के प्रोफिट के रूप में 429 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज ने अधिकारियों के लिए पीआरपी की सिलिंग भी तय कर दी है. इ-1 से इ-3 अधिकारियों के लिए 40 फीसदी, इ-4 से इ-5 के लिए 50, इ-6 से इ-7 के लिए 60, इ-8 से इ-9 के लिए 70 तथा निदेशकों के लिए 150 फीसदी रखी गयी है. अधिकारियों की वार्षिक उपलब्धि पर इसकी गणना की जायेगी. दोनों साल की कंपनियों की रेटिंग भी तय कोल इंडिया ने दोनों साल की कंपनियों की रेटिंग भी तय कर दी है. कंपनी®2007-08®2008-09कोल इंडिया®एक्सलेंट® एक्सलेंटबीसीसीएल®वेरी गुड® वेरी गुडसीसीएल® वेरी गुड® वेरी गुडसीएमपीडीआइ ® एक्सलेंट®एक्सलेंट इसीएल® फेयर®फेयरएमसीएल® एक्सलेंट® वेरी गुड एनसीएल® एक्सलेंट® एक्सलेंटएसइसीएल® एक्सलेंट® एक्सलेंटडब्ल्यूसीएल® एक्सलेंट® एक्सलेंट