….आस्था का महापर्व छठ संपन्न

….आस्था का महापर्व छठ संपन्न फोटो कैप्सन 1 अर्घ्य समर्पित करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर शहर के जेपी चौक स्थित छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा विशेष रोशनी व साउंड की व्यवस्था की गयी थी . इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:57 PM

….आस्था का महापर्व छठ संपन्न फोटो कैप्सन 1 अर्घ्य समर्पित करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर शहर के जेपी चौक स्थित छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा विशेष रोशनी व साउंड की व्यवस्था की गयी थी . इसके अलावा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा पंडाल लगाया गया था. पंच मंदिर सरोवर पार्क में छठ पूजा समिति द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ब्रजेश सिंह ने छठी गीत -महिमा बा राउर महान ए सूरूज बाबा…. से की . इसके बाद गायिका नैना रानी व अन्य गायकों ने श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन किया . मौके पर पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ,लखनदेव सिंह,विनय कुमार सिंह यादव ,अखिलेश यादव,मुकेश विश्वकर्मा, विरेंद्र राम, सुदामा मेहता, निरंजन प्रसाद , चितरंजन प्रसाद,विजय प्रसाद यादव,अजय यादव, अभय सिंह यादव , रामाशिष सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं दिनेश चौक स्थित जमुहारी मंदिर के समीप छठ मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद अजय प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी . जेपी चौक स्थित छठपोखरा घाट पर नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम ,नपं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ,डॉ अनिल कुमार सिंह, कांग्रेस के जिला महा सचिव धनंजय कुमार तिवारी , कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा , वार्ड सदस्य राजेंद्र पाल ,राजकुमार कश्यप ,पवन अग्रवाल , उमा देवी ,सतेंद्र गुप्ता , मनोज शर्मा समेत समिति के लोग सक्रिय रहे. इस दौरान थाना प्रभारी व्यास राम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. इसके अलावे ग्रामीण इलाकों दंगवार ,देवरी ,गजना धाम ,पथरा करर बार नदी ,नवाडीह आदि जगहों पर छठ पूजा धूमधाम से मनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version