….जन समर्थन मेरे साथ: भोला पांडेय
….जन समर्थन मेरे साथ: भोला पांडेय फोटो 18डालपीएच 17कैप्सन: जिप प्रत्याशी भोला पांडेय व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.जिला परिषद चैनपुर पूर्वी के प्रत्याशी भोला पांडेय ने नामाकंन किया. उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों को समर्थन मेरे साथ है. जनता के दु:ख सुख में हमेशा साथ रहा हूं. सामाजिक कार्यो में हमेशा जुडे रहे […]
….जन समर्थन मेरे साथ: भोला पांडेय फोटो 18डालपीएच 17कैप्सन: जिप प्रत्याशी भोला पांडेय व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.जिला परिषद चैनपुर पूर्वी के प्रत्याशी भोला पांडेय ने नामाकंन किया. उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों को समर्थन मेरे साथ है. जनता के दु:ख सुख में हमेशा साथ रहा हूं. सामाजिक कार्यो में हमेशा जुडे रहे है. जनता के आदेश पर चुनाव मैदान में उतरा हूं. पूर्व क्षेत्र से चुनाव जनता जितेगी. वह मात्र सिंबल है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है. क्षेत्र की उपेक्षा की गयी है. जनता ने मौका दिया, तो हालात बदलेंगे और विकास धरातल पर दिखेंगा. मौके पर जितेंद्र गुप्ता, रामाशंकर चौधरी सहित कई लोग शामिल थे.