…सेवा का मौका दें : धनंजय
…सेवा का मौका दें : धनंजय फोटो कैप्सन 3 मुखिया प्रत्याशी धनंजय सिंहप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). पोलडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार सिंह ने पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में बहेरा ,अलीनगर, बरौली ,बरवाडीह, मरहा,भेटौलीया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. […]
…सेवा का मौका दें : धनंजय फोटो कैप्सन 3 मुखिया प्रत्याशी धनंजय सिंहप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). पोलडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार सिंह ने पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में बहेरा ,अलीनगर, बरौली ,बरवाडीह, मरहा,भेटौलीया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मुखिया प्रत्याशी धनंजय सिंह ने कहा की पंचायत का चहुंमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है. इस बार सेवा करने का मौका मुझे अवश्य मिलेगा. पंचायत के सभी गांवों का विकास प्राथमिकता होगी. बीते समय में भी पंचायत वासियों के सुख- दुख में साथ रहा हूं. जिसका लाभ इस चुनाव में मिल रहा है. सभी गांवों में अमन चैन व खुशहाली लाना हमारी जिम्मेवारी होगी. मौके पर सुरेंद्र सिंह, कामेश्वर पासवान , बिगन राम, सुमेंद्र सिंह, सीधी सिंह, बैकुंठ सिंह, विजय सिंह, पुकार सिंह, सुधान सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.