छठ के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन

छठ के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन फोटो-18 डालपीएच-10कैप्सन-छठ महापर्व में श्रद्धालुप्रतिनिधि: लेस्लीगंज:पलामूलेस्लीगंज में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया. बडा तालाब में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं रात्रि में भक्तिजागरण का आयोजन किया गया. छठ पूजा समिति जैप,आरआरबी ने संयुक्त रूप से प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:05 PM

छठ के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन फोटो-18 डालपीएच-10कैप्सन-छठ महापर्व में श्रद्धालुप्रतिनिधि: लेस्लीगंज:पलामूलेस्लीगंज में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया. बडा तालाब में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं रात्रि में भक्तिजागरण का आयोजन किया गया. छठ पूजा समिति जैप,आरआरबी ने संयुक्त रूप से प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की थी. मौके पर समिति के चंदन सोनी, सुमित सिन्हा, अरविंद, मुकेश, श्याम, सुनील, दीपक, कन्हाई सहित कई लोग मौजूद थे. इधर कोटखास,कुंदरी, ओरिया में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया. मौके पर पश्चिमी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशी आशा देवी, निर्मला कुमारी, विद्यावती देवी, मिस्टर महमूद, रेखा देवी, धमेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.छठ घाट की हुई सफाईफोटो- 18 डालपीएच-15लेस्लीगंज:पलामू: लेस्लीगंज में छठ घाटों की सफाई मिस्टर महमूद के नेतृत्व में की गयी. मौके पर संजय सोनी, संजय चंद्रवंशी, शंभू, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद नाइक सहित कई लोग मौजूद थे.विधायक ने किया फल का वितरणफोटो- नेट से हरिहरगंज:पलामू: हरिहरगंज में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज थाना के समीप छठव्रतियों के बीच फल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य की उपासना उर्जादायक है. सच्चे मन से इसकी आराधना करने वालों को सुख-शांति व समृद्धि प्राप्त होती है. जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद, बबलू कुशवाहा, प्रदीप मेहता, विंदेश्वरी, रिजवान, भीम सहित कई लोग मौजूद थे.भगवान सूर्य की निकली शोभायात्राफोटो- नेट से पांकी:पलामू: पांकी में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया. छठव्रतियों ने विभिन्न छठघाटों को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. बुधवार को भगवान सूर्य की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. सोनवे नदी के तट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रात्रि में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर रामप्रवेश ओझा,राजेंद्र ओझा, श्याम, मनोज सहित कई लोग मौजूद थे.एसडीओ ने क्लब के लोगों को पुरस्कृत कियाफोटो-नेट से छतरपुर:पलामू: छतरपुर में छठ पूजा के अवसर पर फ्रेंडस क्लब द्वारा छठघाटों की सफाई की गयी. वहीं बेहतर विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए फ्रेंडस क्लब के लोगों को एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पुरस्कार दिया. उन्होंने लोगों को छठ की शुभकामना दी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.भगवान सूर्य का मंदिर का निर्माण करायाफोटो-नेट से छतरपुर: पलामू: छतरपुर के लठेया के मोहन शर्मा के द्वारा नदी के बीचोबीच भगवान सूर्य के मंदिर का निर्माण कराया गया. तीन दिवसीय भजन-कीर्तन के बाद बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है. बडी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version