पंचायत का होगा चहुमुखी विकास: आफताब

पंचायत का होगा चहुमुखी विकास: आफताब फोटो-18 डालपीएच-20कैप्सन-प्रत्याशी आफताबप्रतिनिधि:बेतला:बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी आफताब अंसारी ने छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न छठघाटों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को छठ की शुभकामना दी. बाद में उन्होंने गांवों का भी दौरा किया. कहा कि वह पंचायत के चहुंमुखी विकास करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:05 PM

पंचायत का होगा चहुमुखी विकास: आफताब फोटो-18 डालपीएच-20कैप्सन-प्रत्याशी आफताबप्रतिनिधि:बेतला:बेतला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी आफताब अंसारी ने छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न छठघाटों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को छठ की शुभकामना दी. बाद में उन्होंने गांवों का भी दौरा किया. कहा कि वह पंचायत के चहुंमुखी विकास करने के उदेश्य से चुनाव मैदान में आये हैं. सेवाभावना ही उनका उदेश्य है. जनता का समर्थन उनके साथ है. उन्होंने लोगों से फुलगोभी छाप पर मतदान करने की अपील की.