विकास के साथ बनायेंगे वश्विास का माहौल: सुधा

विकास के साथ बनायेंगे विश्वास का माहौल: सुधा फोटो-18 डालपीएच-24कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी सुधा देवीप्रतिनिधि:पडवा:पलामूपडवा जिप क्षेत्र से उम्मीदवार सुधा देवी ने कहा कि विकास के साथ इलाके में विश्वास का माहौल कायम रहे, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. इलाके में जाति, धर्म की दिवार टूट रही है. जो लोग जात-पात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:05 PM

विकास के साथ बनायेंगे विश्वास का माहौल: सुधा फोटो-18 डालपीएच-24कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी सुधा देवीप्रतिनिधि:पडवा:पलामूपडवा जिप क्षेत्र से उम्मीदवार सुधा देवी ने कहा कि विकास के साथ इलाके में विश्वास का माहौल कायम रहे, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. इलाके में जाति, धर्म की दिवार टूट रही है. जो लोग जात-पात के नाम पर राजनीति करते हैं, वैसे लोग परेशान हैं,क्योंकि जनता ने इस बार जातपात को नकार कर विकास के साथ चलने का संकल्प लिया है. श्रीमती देवी बुधवार को जिप क्षेत्र के कजरी, बटसारा, मुरमा, कोकरसा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से डिजल पंप छाप पर मुहर लगाकर जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीद पूरा नहीं हुआ है. यदि जनता का समर्थन मिला तो वह जनता के विश्वास पर वह खरा उतरने का काम करेंगी. उनके साथ अखिलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, नागेंद्र मिश्रा, विनोद मांझी, मुनारिक राम, पिंटू राम, धनंजय सिंह, महाराणा प्रताप सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version