….जिप प्रत्याशी तरन्नुम खातून ने फल वितरण किया

….जिप प्रत्याशी तरन्नुम खातून ने फल वितरण किया फोटो 18डालपीएच 19कैप्सन: जिप प्रत्याशी तरन्नुत खातुन ने छठ घाट पर मिलते व अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:जिला परिषद के पांकी मध्य सीट के प्रत्याशी तरन्नुम खातुन ने छठपूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों पर फल वितरण किया. इस क्रम में श्रीमती खातुन पंचायत करार, ढुब, माडन, चंद्रपुर, डंडार, पांकी पूर्वी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:10 PM

….जिप प्रत्याशी तरन्नुम खातून ने फल वितरण किया फोटो 18डालपीएच 19कैप्सन: जिप प्रत्याशी तरन्नुत खातुन ने छठ घाट पर मिलते व अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:जिला परिषद के पांकी मध्य सीट के प्रत्याशी तरन्नुम खातुन ने छठपूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों पर फल वितरण किया. इस क्रम में श्रीमती खातुन पंचायत करार, ढुब, माडन, चंद्रपुर, डंडार, पांकी पूर्वी, पांकी पश्चिमी आदि घाटों पर जाकर छठव्रतियों से मिलें व आशिर्वाद मांगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए भगवान भाष्कर से सुख, शांति, समृद्वि की कामना की. श्रीमती खातुन ने कहा कि क्षेत्र की जनता मौका दें, विकास के साथ आमलोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगे. गरीबों का मान सम्मान की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के मामले में उपेक्षित रखा गया है. जनता बदलाव के मुड में है. सभी जाति व धर्म के लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनके साथ बैजनाथ सिंह, सुरेंद सिंह, नारेंद्र सिंह, रामकृत सिंह, बालो गुप्ता, निरंजन प्रसाद, प्रदीप चौरसिया उर्फ मोदी, रइंर्स मियां, बबलू ओझा, मनोज राम, उत्तम प्रसाद, संतोष गुप्ता, संतोष मालाकार सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version