पंचु…क्षेत्र को बनायेंगे नंबर वन : सीमा

पंचु…क्षेत्र को बनायेंगे नंबर वन : सीमा फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सीमा देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने डेमा, ढकचा, तलेया आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से चुनाव चिह्न बोतल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि चुनाव जीतकर विकास के मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:12 PM

पंचु…क्षेत्र को बनायेंगे नंबर वन : सीमा फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सीमा देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने डेमा, ढकचा, तलेया आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से चुनाव चिह्न बोतल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि चुनाव जीतकर विकास के मामले में क्षेत्र को नंबर वन बनायेंगे. मौके पर रामू यादव, कामदेव भुइंया, लखन यादव, रामजी राम, विनोद यादव, विजय मेहता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.शीला चौधरी के पक्ष निकली रैलीफोटो-नेट से हरिहरगंज. हरिहरगंज पूर्वी से जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के उम्मीदवार कुमारी शीला चौधरी के पक्ष में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जो हरिहरगंज, अंबा, डेमा सहित कई गांवों में भ्रमण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से बल्लेबाज छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर जानू चौधरी, मिथिलेश मेहता, विजय विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.विकास की गंगा बहायेंगे : बबीताफोटो-नेट से हरिहरगंज. हरिहरगंज प्रखंड के खडगपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार बबीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्रीमती देवी ने खडगपुर, भांवर आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर कमलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे.जनसेवा ही लक्ष्य : पुष्पाफोटो-नेट से हरिहरगंज. हरिहरगंज प्रखंड के खडगपुर पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार पुष्पा देवी ने भांवर, कठकोमा, खडगपुर सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से हारमोनियम छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर विकास के मामले में पंचायत को अव्वल बनायेंगे. मौके पर जीतेंद्र मेहता, सोनू उर्फ विशाल, सुमित्रा देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.अनिल सिंह ने किया जनसंपर्कफोटो-नेट से हरिहरगंज. हरिहरगंज प्रखंड के कटैया पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार अनिल सिंह ने कटैया, तेंदुआ, वनसप्ती आदि गांवों का दौरा कर क्षेत्र में विकास के लिए टेलीविजन छाप पर लोगों से मुहर लगाने की अपील की.चहुंमुखी विकास ही लक्ष्य : राघवेंद्र सिंहफोटो-नेट से हरिहरगंज. हरिहरगंज प्रखंड के कटैया पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार राघवेंद्र सिंह उर्फ मनोज सिंह ने पंचायत के कई गांवों का दौरा कर लोगों से हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर उपेंद्र कुमार सिंह, छोटू सिंह सहित कई लोग शामिल थे.