पंचु…जनता के वश्विास पर खरा उतरूंगी : संध्या देवी
पंचु…जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी : संध्या देवी फोटो 19डालपीएच 17कैप्सन: जिप प्रत्याशी संध्या देवी व अन्यमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के उत्तरी जिला परिषद सीट के प्रत्याशी संध्या देवी ने नामांकन किया. उन्होंने कहा कि जनता के आदेश पर चुनाव मैदान में उतरी हूं. जनता मौका दें, विश्वास पर खरा उतरूंगी. उन्होंने कहा कि मेरे […]
पंचु…जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी : संध्या देवी फोटो 19डालपीएच 17कैप्सन: जिप प्रत्याशी संध्या देवी व अन्यमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के उत्तरी जिला परिषद सीट के प्रत्याशी संध्या देवी ने नामांकन किया. उन्होंने कहा कि जनता के आदेश पर चुनाव मैदान में उतरी हूं. जनता मौका दें, विश्वास पर खरा उतरूंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पति संतोष शुक्ला समाजिक कार्यो से जुड़े रहे हैं. जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहे हैं. इसका लाभ जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनके साथ मंगल शुक्ला, जयमंगल शुक्ला, लव, अभय, सुमन, आशिष, बिरीन, सीता राम ठाकुर, अलि मोहम्मद मियां, अंतू शुक्ल, संजय शुक्ला, गाठ राम, अमरिका, रामनाथ राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.