पंचु…विकास का मॉडल तैयार करेंगे : विकेश शुक्ला

पंचु…विकास का मॉडल तैयार करेंगे : विकेश शुक्ला फोटो 19डाल पीएच 16कैप्सन: जिप प्रत्याशी विकेश शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद सीट से विकेश शुक्ला ने नामाकंन किया. उन्होंने कहा कि जनता मौका दिया, तो क्षेत्र को विकसित बनायेंगे. विकास का मॉडल तैयार होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:12 PM

पंचु…विकास का मॉडल तैयार करेंगे : विकेश शुक्ला फोटो 19डाल पीएच 16कैप्सन: जिप प्रत्याशी विकेश शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद सीट से विकेश शुक्ला ने नामाकंन किया. उन्होंने कहा कि जनता मौका दिया, तो क्षेत्र को विकसित बनायेंगे. विकास का मॉडल तैयार होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से राजनीतिक जुडा हुआ. जनता की हर समस्या को लेकर संघर्ष किया हूं. जनता जरूर मौका देगी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. मेरे पक्ष में लोगों की भागीदारी हो रही है. उनके साथ इमत्याज नजमी, तुलसी शुक्ला, रुद्र शुक्ला, विजय मेहता सहित कई लोग शामिल थे.