profilePicture

सुरक्षित भवष्यि के लिए बीमा जरूरी : अनूप

सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा जरूरी : अनूपफोटो-19 डालपीएच-3कैप्सन-चेक देते क्षेत्रीय प्रबंधकमेदिनीनगर. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सिन्हा ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा जरूरी है. उत्तराधिकारी का जीवन सुखमय बीते, इसलिए सभी लोगों को अपना बीमा निश्चित रूप से कराना चाहिए. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिन्हा गुरुवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:13 PM

सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा जरूरी : अनूपफोटो-19 डालपीएच-3कैप्सन-चेक देते क्षेत्रीय प्रबंधकमेदिनीनगर. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सिन्हा ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा जरूरी है. उत्तराधिकारी का जीवन सुखमय बीते, इसलिए सभी लोगों को अपना बीमा निश्चित रूप से कराना चाहिए. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिन्हा गुरुवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कंडा के शिवप्रकाश पासवान व लवप्रकाश पासवान को मृत्यु दावा का भुगतान किया. दावा के रूप में दो लाख रुपये का चेक दिया गया. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ग्राहकों के बेहतर सुविधा दिलाने के लिए निरंतर सक्रियता के साथ कार्य करती है. प्रधानमंत्री द्वारा जीवन ज्योति बीमा योजना गरीब तबके के लोगों के लिए काफी लाभकारी है. व्यवसाय विकास प्रबंधक गौतम ने कहा कि स्टेट बैंक बीमा का दावा भुगतान 30 दिन के अंदर कराने के लिए कटिबद्ध है. पड़वा शाखा के प्रबंधक कमलेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कंडा के राजकली देवी अपना बीमा करायी थी. उनका निधन हो गया, जिसका दावा का भुगतान उनके पुत्रों को किया गया.

Next Article

Exit mobile version