खाद्यान्न का सप्लाई चेन मैनेजमेंट दुरुस्त होगा
खाद्यान्न का सप्लाई चेन मैनेजमेंट दुरुस्त होगाएनसीडीइएक्स के सीइअो आज रांची मेंवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में खाद्यान्न तथा जन वितरण (पीडीएस) प्रणाली के सप्लाई चेन मैनेजमेंट की कमी दूर करने की पहल होगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के आमंत्रण पर नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीइएक्स) के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीइअो) राम शेषन कल 20 नवंबर […]
खाद्यान्न का सप्लाई चेन मैनेजमेंट दुरुस्त होगाएनसीडीइएक्स के सीइअो आज रांची मेंवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में खाद्यान्न तथा जन वितरण (पीडीएस) प्रणाली के सप्लाई चेन मैनेजमेंट की कमी दूर करने की पहल होगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के आमंत्रण पर नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीइएक्स) के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीइअो) राम शेषन कल 20 नवंबर को शाम चार बजे रांची आ रहे हैं. उनके साथ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश प्रकाश सिन्हा भी होंगे. शनिवार को दिन के 11 बजे मंत्री सरयू राय के एजी मोड़, डोरंडा स्थित सरकारी आवास पर एक बैठक होगी. इसमें झारखंड की ओर से श्री राय, मुख्य सचिव राजीव गौबा, वित्त सचिव अमित खरे, खाद्य सचिव विनय चौबे, विशेष सचिव (खाद्य आपूर्ति) रवि रंजन तथा राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रबंध निदेशक बालेश्वर सिंह शामिल होंगे. इधर गुरुवार को श्री राय ने अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय सचिव समेत प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की तैयारियों के संबंध में बात की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. गौरतलब है कि छह नवंबर को सरयू राय ने मुंबई में सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि झारखंड अनाज के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है. ज्यादातर खाद्य वस्तुएं बाहर से मंगानी पड़ती हैं. ऐसी स्थिति में खाद्यान्न की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट को ठीक करने में कमोडिटी एक्सचेंज की विशेषज्ञता सहायक हो सकती है.