जात पात से उपर उठकर मतदाता हुए साथ : छोटन

जात पात से उपर उठकर मतदाता हुए साथ : छोटनफोटो:–19एचडीएन06– नुक्कड़ सभा को संबोधित करते नसरुद्दीन उर्फ छोटनहैदरनगर,पलामू:–हैदरनगर जिला परिषद सीट से उम्मीदवार नसरुद्दीन उर्फ छोटन खां के समर्थकों ने भव्य मोटरसाईकिल जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान नसरुद्दीन खां ने मतदाताओं से संपर्क किया। मोटरसाईकिल जुलूस रेलवे गुमटी के समीप नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:13 PM

जात पात से उपर उठकर मतदाता हुए साथ : छोटनफोटो:–19एचडीएन06– नुक्कड़ सभा को संबोधित करते नसरुद्दीन उर्फ छोटनहैदरनगर,पलामू:–हैदरनगर जिला परिषद सीट से उम्मीदवार नसरुद्दीन उर्फ छोटन खां के समर्थकों ने भव्य मोटरसाईकिल जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान नसरुद्दीन खां ने मतदाताओं से संपर्क किया। मोटरसाईकिल जुलूस रेलवे गुमटी के समीप नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गया। नुक्कड सभा में नसरुद्दीन उर्फ छोटन खां ने कहा कि हैदरनगर जिला परिषद सीट से वह मैदान में हैं। उन्होंने एलएलबी करने के बाद समाज में फैली कुरीतियों व सामाजिक न्याय के लिए पत्रकारिता का रास्ता चुना। उन्होंने कहा कि हैदरनगर की जनता जागरुक है। मतदाताओं ने उन्हें जीत दिलाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हैदरनगर जात पात के बंधन से हमेशा उपर रहा है। इसबार भी जनता जात पात को दरकिनार कर क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें जिला परिषद भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतकर हैदरनगर की पहचान राज्य स्तर पर करायेंगे। भ्रष्टाचार का नामो निशान नहीं रहेगा। विकास के मामले में हैदरनगर नंबर वन बन कर रहेगा। छोटन खां ने कहा कि उनका यह वादा नहीं इरादा है। इसे करके दिखायेंगे। नुक्कड़ सभा में चंद्रदीप पासवान, लालबिहारी, महेंद्र पाल, सोमारु चौधरी, राकेश कुमार, खुर्शीद अहमद, नवाज खां, गुलशेर आलम, अरुण कुमार, विनय कुमार, राजु खां, गोल्डेन खां समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Next Article

Exit mobile version