रामबांध की जनता की अकांक्षाओं को पूरा करुंगी : रफिया

रामबांध की जनता की अकांक्षाओं को पूरा करुंगी : रफियाफोटो:–19एचडीएन07– समर्थकों द्वारा निकाला गया मोटरसाईकिल चुलूसहैदरनगर,पलामू:–रामबांध ग्राम पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी की पत्नी रफिया सुल्ताना के समर्थकों ने गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस पंचायत के सभी गावों का भ्रमण करने के बाद हसनपुर स्थित चुनाव कार्यालय के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:13 PM

रामबांध की जनता की अकांक्षाओं को पूरा करुंगी : रफियाफोटो:–19एचडीएन07– समर्थकों द्वारा निकाला गया मोटरसाईकिल चुलूसहैदरनगर,पलामू:–रामबांध ग्राम पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी की पत्नी रफिया सुल्ताना के समर्थकों ने गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस पंचायत के सभी गावों का भ्रमण करने के बाद हसनपुर स्थित चुनाव कार्यालय के समक्ष नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा में मुखिया प्रत्याशी रफिया सुल्ताना ने कहा कि समाज में महिलाओं को अभी भी बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार से वह महिलाओं को पेंशन देने की उम्र सीमा घटा कर 50 वर्ष होनी चाहिए। ताकी महिलायें सम्मान के साथ जीवन बिता सकें। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष उनके पति ने पंचायत में विकास का काम किया है। सरकार ने जितनी ताकत दी थी, उतना विकास का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीत कर पंचायत के अमन को कायम रखने के साथ साथ उनके पूर्वजों ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है, उसे तरक्की की राह पर ले जाने का काम करेंगी। पंचायत में बचे हुए विकास के कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में अमन का माहौल रहा है और आगे भी इसे बरकरार रखा जायेगा। नुक्कड सभा में सैकड़ों लोग ‘ाामिल हुए। रामबांध की जनता की अकांक्षाओं को पूरा करुंगी: रफियाफोटो:–19एचडीएन07– समर्थकों द्वारा निकाला गया मोटरसाईकिल चुलूसहैदरनगर,पलामू:–रामबांध ग्राम पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी की पत्नी रफिया सुल्ताना के समर्थकों ने गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस पंचायत के सभी गावों का भ्रमण करने के बाद हसनपुर स्थित चुनाव कार्यालय के समक्ष नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा में मुखिया प्रत्याशी रफिया सुल्ताना ने कहा कि समाज में महिलाओं को अभी भी बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार से वह महिलाओं को पेंशन देने की उम्र सीमा घटा कर 50 वर्ष होनी चाहिए। ताकी महिलायें सम्मान के साथ जीवन बिता सकें। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष उनके पति ने पंचायत में विकास का काम किया है। सरकार ने जितनी ताकत दी थी, उतना विकास का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीत कर पंचायत के अमन को कायम रखने के साथ साथ उनके पूर्वजों ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है, उसे तरक्की की राह पर ले जाने का काम करेंगी। पंचायत में बचे हुए विकास के कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में अमन का माहौल रहा है और आगे भी इसे बरकरार रखा जायेगा। नुक्कड सभा में सैकड़ों लोग ‘ाामिल हुए।

Next Article

Exit mobile version