नीलम ने किया पंचायत का सघन दौरा
नीलम ने किया पंचायत का सघन दौरा फोटो फाइल : 19 चांद 2 : समर्थकों संग दौरा करती नीलम देवी. चंदवा. चंदवा पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी नीलम देवी ने गुरुवार को पंचायत का सघन दौरा किया. समर्थकों के साथ पूरी पंचायत का पैदल दौरा किया. लोग हाथों में फूलगोभी पकड़े थे. फूलगोभी […]
नीलम ने किया पंचायत का सघन दौरा फोटो फाइल : 19 चांद 2 : समर्थकों संग दौरा करती नीलम देवी. चंदवा. चंदवा पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी नीलम देवी ने गुरुवार को पंचायत का सघन दौरा किया. समर्थकों के साथ पूरी पंचायत का पैदल दौरा किया. लोग हाथों में फूलगोभी पकड़े थे. फूलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील कर रहे थे. कुम्हार टोली, हाई स्कूल मोहल्ला, सरोज नगर, थाना टोली, मेन रोड समेत अन्य इलाकों में घूम-घूम कर जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर लाल मोती नाथ शाहदेव, इंद्रजीत कुमार, मोनू कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.