जनहित ही सर्वोपरी : नर्मिला
जनहित ही सर्वोपरी : निर्मला पाटन(पलामू). पाटन पूर्वी के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार निर्मला देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी के तहत घुरीघाट बाजार में नुक्कड़ सभा की गयी. सभा में निर्मला देवी ने कहा कि सेवा के लक्ष्य को लेकर वह राजनीति में आयी हैं. जनता के हित में कार्य […]
जनहित ही सर्वोपरी : निर्मला पाटन(पलामू). पाटन पूर्वी के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार निर्मला देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी के तहत घुरीघाट बाजार में नुक्कड़ सभा की गयी. सभा में निर्मला देवी ने कहा कि सेवा के लक्ष्य को लेकर वह राजनीति में आयी हैं. जनता के हित में कार्य करना ही उनका धर्म होगा. इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनावी समर में उतरी हैं. क्योंकि उनके पति परमदेव सिंह कुशवाहा पिछले कई वर्षों में निरंतर जनता की सेवा में लगे हैं, पति द्वारा किये गये कार्य का लाभ उन्हें मिल रहा है. सभा में परमदेव सिंह ने भी संबोधित किया. नुक्कड़ सभा में मुखिया चंद्रदेव सिंह, सरिता देवी, गोपाल प्रसाद, प्रगस्त तिवारी, रामप्रवेश सिंह, मोहन प्रसाद, फनेश्वर यादव, भोला सिंह, सुनिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.