ओके…वनांचल औषधि केंद्र ने सामग्री वितरण किया

अोके…वनांचल औषधि केंद्र ने सामग्री वितरण किया फोटो-19 डालपीएच-7कैप्सन-वितरण करते सीएसमेदिनीनगर. सदर अस्पताल स्थित वनांचल औषधी केंद्र ने पुलिस लाइन रोड में छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. छठ के दिन औषधि केंद्र ने शिविर लगाया था. इसका उदघाटन पलामू सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि सेवा भावना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:14 PM

अोके…वनांचल औषधि केंद्र ने सामग्री वितरण किया फोटो-19 डालपीएच-7कैप्सन-वितरण करते सीएसमेदिनीनगर. सदर अस्पताल स्थित वनांचल औषधी केंद्र ने पुलिस लाइन रोड में छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. छठ के दिन औषधि केंद्र ने शिविर लगाया था. इसका उदघाटन पलामू सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि सेवा भावना के तहत किया गया कार्य काफी सराहनीय है. उन्होंने इसके लिए केंद्र के संचालक प्रिंस सिंह को बधाई दी. केंद्र के संचालक प्रिंस सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता संतोषी तिवारी, प्रभुदयाल सिंह, श्यामजी चौधरी, राहुल भगत सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version