profilePicture

जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य : अमृतेश्वर

जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य : अमृतेश्वर मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू ने गुरुवार को मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पहले वे पंचायत क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ भ्रमण किया. कहा कि जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य है. इसी उद्देश्य को लेकर वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:14 PM

जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य : अमृतेश्वर मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू ने गुरुवार को मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पहले वे पंचायत क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ भ्रमण किया. कहा कि जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य है. इसी उद्देश्य को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद जनसेवा में लगे रहेंगे. क्षेत्र की समस्याओं से वे पूरी तरह वाकिफ हैं. बुनियादी समस्याओं का समाधान कर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. सुदना पश्चिमी पंचायत में पेयजल की समस्या दूर हो, इसके लिए वे सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. वे जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. मौके पर डॉ धनंजय पांडेय, राजकमल तिवारी, सुधीर कुमार, अविनाश तिवारी, अवधेश, लक्ष्मण राम, सुनील राम, संटू सिंह, पीटर सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version