जेपीएससी रिजल्ट के विरुद्ध उम्मीदवारों का आरमरण अनशन शुरू (तसवीर ट्रैक पर है और अमित केपास भी)

जेपीएससी रिजल्ट के विरुद्ध उम्मीदवारों का आरमरण अनशन शुरू (तसवीर ट्रैक पर है अौर अमित केपास भी)अनशन स्थल पर विधायक अमित महतो भी पहुंचे मुख्य सचिव के साथ वार्ता बेनतीजा रहाअनशन में लड़कियां भी शामिल 618 उम्मीदवार आयोग से न्याय मांग रहे हैं मुख्य संवाददाता, रांचीझारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:14 PM

जेपीएससी रिजल्ट के विरुद्ध उम्मीदवारों का आरमरण अनशन शुरू (तसवीर ट्रैक पर है अौर अमित केपास भी)अनशन स्थल पर विधायक अमित महतो भी पहुंचे मुख्य सचिव के साथ वार्ता बेनतीजा रहाअनशन में लड़कियां भी शामिल 618 उम्मीदवार आयोग से न्याय मांग रहे हैं मुख्य संवाददाता, रांचीझारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी अौर बिना ठोस कारण बताये 618 उम्मीदवारों की उत्तरपुस्तिकाअों को रिजेक्ट करने के विरोध में उम्मीदवारों ने गुरुवार को जेपीएससी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया़ इनमें कई लड़कियां भी शामिल हैं. उम्मीदवारों के आमरण स्थल पर सिल्ली के विधायक अमित महतो भी पहुंचे अौर उनका नैतिक समर्थन दिया. विधायक ने राज्यपाल व सरकार से उम्मीदवारों को न्याय दिलाने का आग्रह किया. दिन के साढ़े 10 बजे से सभी प्रभावित उम्मीदवार अपने हाथों में पोस्टर लेकर अनशन पर बैठे. वे उम्मीदवारों को न्याय दिलाने व एक दिसंबर से होनेवाले साक्षात्कार को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. उम्मीदवारों का कहना है कि आयोग ने नियम विरुद्ध 618 उम्मीदवारों की उत्तरपुस्तिका को रिजेक्ट कर दिया है़ आयोग इसका ठोस कारण भी नहीं बता रहा है. उम्मीदवार रिजल्ट को रिजेक्ट करने की जगह पास या फेल करने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा इस मामले की जांच का जिम्मा कार्मिक सचिव को दिया गया है, इसके बावजूद जांच नहीं की जा रही है. इधर दिन में मुख्य सचिव ने आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों को वार्ता के लिए बुलाया. चार उम्मीदवारों ने उनको वस्तुस्थिति से अवगत कराया. मुख्य सचिव ने उनको आश्वस्त किया कि इस मामले में सरकार शीघ्र ही निर्णय लेगी. वार्ता में कोई हल नहीं निकलने पर उम्मीदवारों ने अपना अनशन जारी रखा है. रात भर ठंड में भी सभी उम्मीदवार डटे रहे.

Next Article

Exit mobile version