चुनाव में मोटरसाइकिल दल रखेगा नजर: एसपी
चुनाव में मोटरसाइकिल दल रखेगा नजर: एसपी फोटो-19 लेट-2- एसपी श्री बिरथरे* मोटरसाइकिल पर सवार सुरक्षा कर्मी करेगें क्षेत्र की गश्तीलातेहार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांवों में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी तथा मोटरसाइकिल सवार सुरक्षाकर्मियों को गश्ती ड्यूटी में लगाया जायेगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कही है. उन्होंने कहा कि […]
चुनाव में मोटरसाइकिल दल रखेगा नजर: एसपी फोटो-19 लेट-2- एसपी श्री बिरथरे* मोटरसाइकिल पर सवार सुरक्षा कर्मी करेगें क्षेत्र की गश्तीलातेहार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांवों में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी तथा मोटरसाइकिल सवार सुरक्षाकर्मियों को गश्ती ड्यूटी में लगाया जायेगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कही है. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल दल का गठन किया जा चुका है तथा गांवों की चुनावी गतिविधियों पर इनकी पैनी नजर होगी. बूथों पर मोटरसाइकिल पुलिस दल औचक गश्ती करेगा और शांति व्यवस्था बहाल कराने में मदद करेगा. श्री बिरथरे ने कहा कि बूथों पर गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा तथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मोटरसाइकिल दल का मूवमेंट सार्वजनिक नहीं किया जायेगा और पूरे इलाके में सक्रिय रहेंगे तथा गतिविधियों की पल पल की जानकारी से कंट्रोल रूम को अवगत कराते रहेंगे.