मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं टेंपो चालक
मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं टेंपो चालकलातेहार. चुनाव को लेकर वाहनों की धर- पकड़ तेज हो गयी है. कई जगहों पर वाहन कोषांग द्वारा नाका लगा कर वाहनों को चुनाव कार्य हेतु जब्त किया जा रहा है. रांची-मेदिनीनगर के लिए चलने वाली बसों की संख्या कम हो गयी है. बसें कम चलने से आम यात्रियों […]
मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं टेंपो चालकलातेहार. चुनाव को लेकर वाहनों की धर- पकड़ तेज हो गयी है. कई जगहों पर वाहन कोषांग द्वारा नाका लगा कर वाहनों को चुनाव कार्य हेतु जब्त किया जा रहा है. रांची-मेदिनीनगर के लिए चलने वाली बसों की संख्या कम हो गयी है. बसें कम चलने से आम यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. चंदवा एवं मनिका के लिए चलने वाले छोटे वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी है. ऐसे स्टैंडों से सिर्फ टेंपो चलाये जा रहे हैं. वाहनों की कमी के कारण टेंपो संचालकों की चांदी हो गयी है. लातेहार से कुड़ू तक टेंपो 50 रुपये की जगह सौ रुपये वसूल रहे हैं.