खान के चार विकेट से भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को हराया
खान के चार विकेट से भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को हराया एजेंसियां, कोलकातातेज गेंदबाज अवेश खान के चार विकेट की मदद से भारत ने अंडर-19 त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश को 82 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश […]
खान के चार विकेट से भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को हराया एजेंसियां, कोलकातातेज गेंदबाज अवेश खान के चार विकेट की मदद से भारत ने अंडर-19 त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश को 82 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश के चार विकेट 6.2 ओवर में 23 रन पर गिर गये थे. मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज खान ने छह ओवर में चार रन देकर चार विकेट लिये. बांग्लादेश की पूरी टीम 22 ओवर में 76 रन पर आउट हो गयी. बायें हाथ के तेज गेंदबाज कनिष्क सेठ ने 12 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिये. लेग स्पिनर मयंक डागर और जीशान अंसारी ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया. खान ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद सैफ हसन को पवेलियन भेजा. इसके बाद मेहमान टीम दबाव से उबर नहीं सकी. नयी गेंद से उसने बेहतरीन स्पैल फेंका और बांग्लादेश के शीर्षक्रम की धज्जियां उड़ा दी. अगले ओवर में उसने पिनाक घोष (01) को विकेट के पीछे लपकवाया. बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई भी टिक कर नहीं खेल सका. बांग्लादेशी कप्तान मेहदी हसन मिराज ने हार के बाद कहा : हम तीन साल से साथ खेल रहे हैं और यह पहली बार हुआ है. मैं इस हार के लिए पूरी तरह से बल्लेबाजों को कसूरवार मानता हूं, लेकिन हम वापसी करेंगे.