जनसेवा ही चुनाव लड़ने का उद्देश्य : संतोष
जनसेवा ही चुनाव लड़ने का उद्देश्य : संतोष20 बीएआर 2पी संतोष कुमार सिंह.बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर कप-प्लेट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनसेवा की उनका उद्देश्य है. पंचायत में पेयजल, सिंचाई, बिजली, सड़क समेत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करेंगे. जनसंपर्क […]
जनसेवा ही चुनाव लड़ने का उद्देश्य : संतोष20 बीएआर 2पी संतोष कुमार सिंह.बरवाडीह. बरवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर कप-प्लेट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनसेवा की उनका उद्देश्य है. पंचायत में पेयजल, सिंचाई, बिजली, सड़क समेत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करेंगे. जनसंपर्क में मनोज कुमार, निरंजन सिंह, द्वारिका प्रसाद, रामप्रीत उपाध्याय आदि शामिल थे.