ओके…बूथ बदलने से नाराज हैं मतदाता
अोके…बूथ बदलने से नाराज हैं मतदातापाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के किसैनी गांव के ग्रामीण बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी से शिकायत किया कि उनका बूथ किसैनी गांव से हटा कर सात किलोमीटर की दूरी पर पाटन कर दिया गया है. जिससे मतदाताओं को वोट डालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसा साजिश के […]
अोके…बूथ बदलने से नाराज हैं मतदातापाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के किसैनी गांव के ग्रामीण बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी से शिकायत किया कि उनका बूथ किसैनी गांव से हटा कर सात किलोमीटर की दूरी पर पाटन कर दिया गया है. जिससे मतदाताओं को वोट डालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसा साजिश के तहत किया गया है. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि जब उग्रवादियों को वर्चस्व था, तब भी किसैनी गांव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ था. अब जब इलाका पूरी तरह शांत है, तो बूथ बदलने का औचित्य समझ से परे है. मतदाताओं ने चेतावनी दी कि यदि बूथ केंद्र में बदलाव नहीं किया गया, तो वे लोग वोट का बहिष्कार भी कर सकते हैं. बीडीओ से मिलने वालों में सुचित पाल, अयोध्या सिंह, राजेश सिंह, हरिहर सिंह, बुधन उरांव, योगेंद्र सिंह, देवेंद्र पाल, सुग्रीव सिंह, बैजनाथ उरांव आदि शामिल है.