पंचु…विकास के लिए साथ दें : सुधा

पंचु…विकास के लिए साथ दें : सुधा फोटो-20 डालपीएच-2कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सुधा व अन्यपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी सुधा देवी ने शुक्रवार को जिप क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती देवी ने कहा कि वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:15 PM

पंचु…विकास के लिए साथ दें : सुधा फोटो-20 डालपीएच-2कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सुधा व अन्यपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी सुधा देवी ने शुक्रवार को जिप क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती देवी ने कहा कि वर्षों बाद पंचायत चुनाव हुआ था. लोगों को पंचायत चुनाव से काफी उम्मीदें थी, लेकिन पूर्व के प्रतिनिधि ने जनता को छलने का काम किया है. गांवों में रोजगार का कोई साधन नहीं है. किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना समर्थन देती है, तो किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करेंगी. श्रीमती देवी जिप क्षेत्र के मझिआंव, कजरमा, सरैया, भुसरा आदि गांवों का दौरा किया. उनके साथ अखिलेश सिंह, रामाधार सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.सुधा का चुनावी कार्यालय खुलापडवा:पलामू: पडवा जिप क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सुधा देवी का चुनावी कार्यालय पडवा मोड पर खुला. इसका उदघाटन समाजसेवी रामाधार सिंह ने किया. श्री सिंह ने पडवा जिप क्षेत्र में विकास के लिए जिप प्रत्याशी सुधा देवी को डीजल पंप छाप पर वोट देने की अपील की. इस मौके पर पवन सिंह, रामायण सिंह, सुनील मेहता, प्रवेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version