पंचु…पंचायत का होगा नवनर्मिाण : राम

पंचु…पंचायत का होगा नवनिर्माण : राम हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के अररूआ खुर्द पंचायत के पंसस रामजी पासवान ने विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से डिश ऐंटिना चुनाव चिह्न पर मतदान करने की अपील की. कहा कि यदि उन्हें जनता मौका देती है, तो पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगे. पंचायत के नवनिर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:15 PM

पंचु…पंचायत का होगा नवनिर्माण : राम हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के अररूआ खुर्द पंचायत के पंसस रामजी पासवान ने विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से डिश ऐंटिना चुनाव चिह्न पर मतदान करने की अपील की. कहा कि यदि उन्हें जनता मौका देती है, तो पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगे. पंचायत के नवनिर्माण में कोई कसर नहीं छोडा जायेगा. मौके पर संतन सिंह, अभय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.पंचायत का विकास प्राथमिकता : नगिनाहरिहरगंज. हरिहरगंज के डेमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नगिना देवी ने अंबा तुरी सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत के विकास की प्राथमिकता के साथ चुनाव मैदान में आये हैं. मौके पर बिंदेश्वरी प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.विकास की गंगा बहायेंगे : श्यामसुंदरहरिहरगंज. हरिहरगंज पूर्वी के मुखिया प्रत्याशी श्यामसुंदर प्रसाद ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बैट्री टॉर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वह विकास की गंगा बहायेंगे. मौके पर मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version