391 करोड़ से छह हजार आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं बन पाये

391 करोड़ से छह हजार आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं बन पाये13 वें वित्त आयोग से मिली थी राशि2012-13 से मिल रहा है केंद्रीय सहयोगवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में 13 वें वित्त आयोग से मिली राशि का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. राज्य भर में 10125 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए 13वें वित्त आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:15 PM

391 करोड़ से छह हजार आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं बन पाये13 वें वित्त आयोग से मिली थी राशि2012-13 से मिल रहा है केंद्रीय सहयोगवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में 13 वें वित्त आयोग से मिली राशि का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. राज्य भर में 10125 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए 13वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2011-12 से प्रत्येक वर्ष 108 करोड़ रुपये मिले. केंद्र सरकार ने लगातार चार वर्षों में झारखंड को 391 करोड़ रुपये दिये. केंद्र से मिली राशि के आधार पर निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है. समाज कल्याण निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक छह हजार आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं बन पाये हैं. चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में सरकार की तरफ से पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. पर अब तक इस संबंध में अपेक्षित कार्रवाई नहीं शुरू हो पायी है. महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से पूर्व की प्राक्कलित राशि को संशोधित करने का प्रस्ताव भी भवन निर्माण विभाग के पास भेेजा गया है. अब आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 7,06,993 रुपये की लागत से किया जायेगा. \\\\B

Next Article

Exit mobile version