जेपीएससी की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

जेपीएससी की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागूरांची. सदर एसडीओ अमित कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. निषेधाज्ञा शुक्रवार को दिन के 12 बजे से लगा दिया गया है. यह निषेधाज्ञा दो माह तक के लिए होगा. आये दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:15 PM

जेपीएससी की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागूरांची. सदर एसडीओ अमित कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. निषेधाज्ञा शुक्रवार को दिन के 12 बजे से लगा दिया गया है. यह निषेधाज्ञा दो माह तक के लिए होगा. आये दिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा सरकारी, गैर सरकारी संगठनों द्वारा अपनी कतिपय मांगों के समर्थन में धरना, प्रदर्शन, रोड जाम, घेराव आदि किया जाता है. इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां/सरकारी, गैर सरकारी संगठन व छात्रों द्वारा अन्य जगहों के साथ-साथ झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय, रांची के आसपास भी घेराव एवं प्रदर्शन किया जाता है. इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे शांति भंग हो सकती है. इन्हीं सब को देखते हुए निषेधाज्ञा लगाया गया है.