बाढ़ नियंत्रण कार्य 10 जनवरी से
बाढ़ नियंत्रण कार्य 10 जनवरी से वरीय संवाददाता, रांचीगंगा सहित अन्य नदियों से संबद्ध बाढ़ नियंत्रण का कार्य 10 जनवरी से शुरू होगा. जल संसाधन विभाग ने कार्य योजना तथा समय सीमा के निर्धारण संबंधी चिट्ठी जारी कर दी है. अागामी वर्षा ऋतु (वर्ष 2016) से पहले कराये जानेवाले सुरक्षात्मक व नदी तट कटाव रोकने […]
बाढ़ नियंत्रण कार्य 10 जनवरी से वरीय संवाददाता, रांचीगंगा सहित अन्य नदियों से संबद्ध बाढ़ नियंत्रण का कार्य 10 जनवरी से शुरू होगा. जल संसाधन विभाग ने कार्य योजना तथा समय सीमा के निर्धारण संबंधी चिट्ठी जारी कर दी है. अागामी वर्षा ऋतु (वर्ष 2016) से पहले कराये जानेवाले सुरक्षात्मक व नदी तट कटाव रोकने का कार्य क्षेत्रीय कटाव निरोधक समितियों के स्थल भ्रमण व निरीक्षण के बाद होता है. विभिन्न नदियों से जुड़ा बाढ़ नियंत्रण का कार्य 31 मई 2016 तक करना है. वहीं गंगा नदी से संबंधित बाढ़ नियंत्रण कार्य को पूरा करने की अंतिम तिथि 15 जून है. चयनित कार्य शुरू करने की प्रक्रिया पूरी करने संबंधी आदेश 30 नवंबर तक, योजनाअों की प्रशासनिक स्वीकृति अाठ दिसंबर तक तथा निविदा अामंत्रण व निष्पादन की प्रक्रिया पांच जनवरी तक पूरी की जायेगी.