मुखिया के 74 प्रत्याशी मैदान में
मुखिया के 74 प्रत्याशी मैदान मेंवार्ड के लिए 215 उम्मीदवार आजमायेंगे किस्मत प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटितकैप्शन…चुनाव चिह्न आवंटित करते अधिकारी. बालूमाथ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांच दिसम्बर को होनेवाले चुनाव में बालूमाथ प्रखंड के 13 पंचायत के लिए मुखिया पद के 74 व 178 वार्ड सदस्य पद के लिए 215 प्रत्याशी […]
मुखिया के 74 प्रत्याशी मैदान मेंवार्ड के लिए 215 उम्मीदवार आजमायेंगे किस्मत प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटितकैप्शन…चुनाव चिह्न आवंटित करते अधिकारी. बालूमाथ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांच दिसम्बर को होनेवाले चुनाव में बालूमाथ प्रखंड के 13 पंचायत के लिए मुखिया पद के 74 व 178 वार्ड सदस्य पद के लिए 215 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमायेंगे. मुखिया पद के लिए कुल 82 नामांकन हुआ था. लेकिन रजवार पंचायत से तेतरी देवी व फ्लोरेंसिया सुरीन, झाबर से जिरमनी देवी, मुरपा से अनिता देवी व निरानी देवी, भगेया से राजेश उरांव, धाधु से विष्णु उरांव, बसिया से रूपो देवी के नाम वापस लेने से 74 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 323 नामांकन हुए थे. जिसमें नौ प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत, आठ के नाम वापस लेने व 91 के निर्विरोध चुने जाने के कारण अब 215 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया पद के उम्मीदवारों को सीओ धीरज कुमार ठाकुर एवं वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को बीडीओ अर्जुन राम ने चुनाव चिह्न आवंटित किया. मुखिया पद के उम्मीदवारों को टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची, टेंट, हेलमेट, कीप, अंगूर, हरी मिर्च एवं बैटरी टॉर्च चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है जबकि वार्ड सदस्य उम्मीदवारों को कलम, पेन स्टैंड, हॉॅकी बॉल, मिक्सी एवं नेल कटर आदि चुनाव चिह्न दिया गया है.