पंचु…गरीबों का कल्याण है उद्देश्य : उतिमराज
पंचु…गरीबों का कल्याण है उद्देश्य : उतिमराज20 एचडीएन 05–जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी के समर्थकहैदरनगर (पलामू). बडंडा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार उतिमराज देवी ने बाइक जुलूस के बाद दर्जनों गांव का दौरा किया. मतदाताओं से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत को मिलनेवाली राशि के अलावा वह अपने पास से […]
पंचु…गरीबों का कल्याण है उद्देश्य : उतिमराज20 एचडीएन 05–जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी के समर्थकहैदरनगर (पलामू). बडंडा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार उतिमराज देवी ने बाइक जुलूस के बाद दर्जनों गांव का दौरा किया. मतदाताओं से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत को मिलनेवाली राशि के अलावा वह अपने पास से प्रत्येक वर्ष गरीबों के कल्याण के कार्य में दो लाख रुपये खर्च करने का मन बना चुकी हैं. वह पंचायत का विकास करके दिखायेंगी. बडंडा पंचायत राज्य का आदर्श पंचायत बनेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, रोजगार, स्वच्छता उनकी प्राथमिकता होगी.