ओके…हैदरनगर प्रखंड : चुनाव 22 को, मतदाता 49796, मतदान केंद्र 148

अोके…हैदरनगर प्रखंड : चुनाव 22 को, मतदाता 49796, मतदान केंद्र 148 हेडलाइन…भोंपू का शोर थमा, अब डोर-टू-डोर कैंपेन हैदरनगर,पलामू. प्रखंड की 12 पंचायतों, 15 पंचायत समिति, एक जिला परिषद के अलावा 148 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार शुक्रवार को तीन बजे थम गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:15 PM

अोके…हैदरनगर प्रखंड : चुनाव 22 को, मतदाता 49796, मतदान केंद्र 148 हेडलाइन…भोंपू का शोर थमा, अब डोर-टू-डोर कैंपेन हैदरनगर,पलामू. प्रखंड की 12 पंचायतों, 15 पंचायत समिति, एक जिला परिषद के अलावा 148 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार शुक्रवार को तीन बजे थम गया. अब प्रत्याशी एक-एक मतदाता से रू-ब-रू होने निकल पड़े हैं. अब प्रत्याशियों द्वारा घरों का चक्कर लगाया जायेगा. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है. चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड में 148 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें कुल 49796 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें महिलाओं की संख्या 22600 व पुरुष 27196 हैं. 12 पंचायतों में मुखिया पद के प्रत्याशियों की संख्या 87 है. एक जिला परिषद सीट के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. 148 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में 43 पर 43 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बचे 105 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 249 प्रत्याशी मैदान में हैं. 148 मतदान केंद्रों के अलावा छह कलस्टर अलग- अलग स्थानों पर बनाये गये हैं. हैदरनगर के निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम व थाना प्रभारी मिथिलेश राम लगातार कलस्टरों की व्यवस्था व मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित 10 मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन किया गया है. इनमें मतदान केंद्र संख्या 92 आंगनबाड़ी केंद्र नोखिला को उर्दू मवि कुड़वा खुर्द, 93 उर्दू मकतब विद्यालय नोखिला को उर्दू मवि मोकहर कला, 95 उत्क्रमित मवि सिघना उत्तरी भाग को उवि पांती, 96 उत्क्रमित उर्दू मवि सिघना मध्य भाग को उवि पांती, 97 उत्क्रमित उर्दू मवि पूर्वी भाग को उवि पांती, 106 प्राथमिक विद्यालय भदुआ उत्तर भाग को उत्क्रमित मवि लोहरपुरा, 107 प्रावि भदुआ दक्षिण भाग को उ मवि लोहरपुरा, 108 प्रावि सोबा को उमवि लोहरपुरा, 109 सामुदायिक भवन सोबा को आंबेडकर भवन इमामनगर बरेवा व 110 प्रावि सोबा अंश को पंचायत भवन इमामनगर बरेवा में कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version