स्टार जोड़ियों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन करेगा एसएमटीए

स्टार जोड़ियों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन करेगा एसएमटीए हैदराबादलिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा तथा महेश भूपति और सानिया मिर्जा की स्टार टीमों के बीच तीन मिश्रित युगल नुमाइशी मैचों में से दूसरा यहां गुरुवार को सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी पर होगा. दोनों जोड़ियों में से प्रत्येक ने दो मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम जीते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:30 PM

स्टार जोड़ियों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन करेगा एसएमटीए हैदराबादलिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा तथा महेश भूपति और सानिया मिर्जा की स्टार टीमों के बीच तीन मिश्रित युगल नुमाइशी मैचों में से दूसरा यहां गुरुवार को सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी पर होगा. दोनों जोड़ियों में से प्रत्येक ने दो मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम जीते हैं. लिएंडर और मार्टिना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन (2003) और सानिया तथा भूपति ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2009) और फ्रेंच ओपन (2012) अपने नाम किये हैं. सानिया ने एक विज्ञप्ति में कहा : एसएमटीए हैदराबाद में इस मैच की मेजबानी करके गौरवान्वित है. उन्होंने कहा : यह भारत में टेनिस को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है. इससे भारतीय युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, जो टेनिस में कैरियर बनाना चाहते हैं. पहला मैच 25 नवंबर को कोलकाता में और तीसरा 27 नवंबर को होगा.

Next Article

Exit mobile version