जनवरी में शुरू होगा एफसी बायर्न यूथ कप इंडिया

जसजस जनवरी में शुरू होगा एफसी बायर्न यूथ कप इंडिया एजेंसियां, नयी दिल्लीअंडर-16 और सेवन अ साइड इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरा एफसी बायर्न यूथ कप इंडिया अगले साल जनवरी-फरवरी में खेला जायेगा. इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की शीर्ष स्कूलों की टीमें भाग लेंगी. विजेता को मई 2016 में म्युनिख में होनेवाले एफसी बायर्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:30 PM

जसजस जनवरी में शुरू होगा एफसी बायर्न यूथ कप इंडिया एजेंसियां, नयी दिल्लीअंडर-16 और सेवन अ साइड इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरा एफसी बायर्न यूथ कप इंडिया अगले साल जनवरी-फरवरी में खेला जायेगा. इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की शीर्ष स्कूलों की टीमें भाग लेंगी. विजेता को मई 2016 में म्युनिख में होनेवाले एफसी बायर्न यूथ कप वर्ल्ड फाइनल्स में खेलने का मौका मिल सकता है. विजयी टीम के खिलाड़ियों को बुंदेसलिगा मैच देखने का मौका भी मिलेगा. चैंपियनशिप जनवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी तक चलेगी. टूर्नामेंट के बारे में एडीडास इंडिया के सीनियर मार्केटिंग निदेशक दमयंत सिंह ने कहा : एडीडास का एफसी बायर्न म्युनिख से लंबा नाता रहा है और हम चाहते हैं कि भारत की टीम वर्ल्ड फाइनल्स खेले. हम ऐसे टूर्नामेंटों के जरिये प्रतिभावान युवाओं को अंतरराष्ट्रीय माहौल में खेलने का मौका देना चाहते हैं. म्युनिख यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को एफसी बायर्न म्युनिख के खिलाड़ियों से बातचीत का मौका भी मिलेगा. बायर्न म्युनिख के पूर्व खिलाड़ी और फीफा विश्व कप 1974 टीम विजेता जर्मन टीम के सदस्य पॉल ब्रेटनेर राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए भारत आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version