सभी कर रहे हैं विकास के वादे

सभी कर रहे हैं विकास के वादेजनता का मिल रहा अपार समर्थन : मनोज सिंहविश्रामपुर (पलामू). ऊंटारी रोड प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने प्रचार के अंतिम दिन अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. श्री सिंह आज सतबहिनी, बंजारी, गटिअरवा, सतडिहवा, सलखनी, कुटमू, पांडेयपुर, मुरमा खूर्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:30 PM

सभी कर रहे हैं विकास के वादेजनता का मिल रहा अपार समर्थन : मनोज सिंहविश्रामपुर (पलामू). ऊंटारी रोड प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने प्रचार के अंतिम दिन अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. श्री सिंह आज सतबहिनी, बंजारी, गटिअरवा, सतडिहवा, सलखनी, कुटमू, पांडेयपुर, मुरमा खूर्द सहित कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे सीधे जनता से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपिल की. कई गांवों में ग्रामीणों ने उनके समक्ष कई समस्याएं रखी. जिस पर श्री सिंह नें सकारात्मक पहल करने का भरोसा लोगों को दिलाया. जनसंपर्क अभियान में श्री सिंह के साथ सतेंद्र पासवान, गुड्डू रजवार, बच्चु सिंह, श्रीकांत मेहता, मनोज साव, भोला साव, दिनेश विश्वकर्मा, चंदन सिंह, अर्जुन शर्मा सहित कई लोग भाामिल थे. अब बात सिर्फ विकास की : रविंद्रनाथविश्रामपुर (पलामू). गांधी विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय ने कहा कि जात–पात व धर्म संप्रदाय की राजनीति को जनता नकार चुकी है. इसलिए जात–पात की नहीं अब बात सिर्फ विकास की होगी. श्री उपाध्याय बघमनवा पंचायत से बतौर मुखिया प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री उपाध्याय के नामांकन कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ी थी, जिससे वे काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ विकास की राजनीति करता हूं. मैं सबका साथ चाहता हूं. श्री उपाध्याय के साथ कन्हाई मेहता, राणा प्रताप सिंह, कल्पना सिंह, उदय यादव सहित कई लोग मौजूद थे. गरीबों की आवाज बुलंद करूंगी : कमला देवीविश्रामपुर (पलामू). केतात कला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही कमला देवी ने आज पंचायत के गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे लोगों से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज बुलंद करने के लिए चुनाव मैदान में आयी हूं. मेरे रहते गरीबों की आवाज कोई नहीं दबा पायेगा. उन्होंने कहा कि गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है इसलिए गरीबों का दर्द भी खूब जानती हूं. यहां उल्लेखनीय है कि कमला देवी युवा राजनीतिज्ञ व समाजसेवी चंद्रप्रकाश चौबे की मां हैं. पंचायत में जनता का राज कायम करूंगा : विनय दुबेविश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत से मुुखिया का चुनाव लड़ रहे विनय दुबे नें पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान आज वे नवगढ़ा, बरीगावां, अंटरीया, समेरी गांवों में जाकर लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. ग्रामीणों से बात करते हुए मनोज दुबे ने कहा कि लूटतंत्र को खत्म कर पंचायत में जनता का राज कायम करने के उदेश्य से चुनाव मैदान में उतरा हूं. युवा समाजसेवी सह भाजपा नेता ऋशिकेष दुबे ने भी विनय दुबे के पक्ष में पंचायत के गांवों का भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version