पहले चरण का प्रचार खत्म, कल वोट
पहले चरण का प्रचार खत्म, कल वोट पंचायत चुनाव – बैलेट पेपर पर डाले जायेंगे वोट – एक मतदाता चार वोट डालेगा – नोटा का विकल्प नहीं होगा वरीय संवाददातारांची : पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को दिन के तीन बजे प्रचार खत्म हो गया़ रविवार को सुबह सात से तीन बजे […]
पहले चरण का प्रचार खत्म, कल वोट पंचायत चुनाव – बैलेट पेपर पर डाले जायेंगे वोट – एक मतदाता चार वोट डालेगा – नोटा का विकल्प नहीं होगा वरीय संवाददातारांची : पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को दिन के तीन बजे प्रचार खत्म हो गया़ रविवार को सुबह सात से तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे़ इस चरण में राज्य के सभी 24 जिलों के 78 प्रखंडों में मतदान होगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ कई जिलों में मतदानकर्मी बूथाें के लिए रवाना हो गये हैं. चुनाव आयोग ने शनिवार शाम तक सभी मतदानकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है़ वोट बैलेट पेपर पर डाले जायेंगे़ एक मतदाता वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चार वोट डालेगा. सभी पदों के लिए अलग-अलग रंगों का बैलेट पेपर होगा. बैलेट पेपर पर नोटा का ऑब्शन नहीं होगा. ——————————————————————————सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 55 हजार फोर्स तैनात – हेलीकॉप्टर का भी होगा इस्तेमाल – डीजीपी ने कहा, लोग बिना डरें वोट करें 55 हजार फोर्स तैनातअर्द्धसैनिक बल 153 कंपनीआरएएफ 04 कंपनीजैप की ईक्को कंपनी 72 कंपनीझारखंड जगुआर 25 असाल्ट ग्रुपजिला बल 18850होमगार्ड 9995वरीय संवाददाता रांची : पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डीजीपी डीके पांडेय ने कहा : पुलिस आम लोगों की सुरक्षा में तैनात है. लोग बिना डरे मताधिकार का प्रयोग करें. एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया : कुल 55 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इनमें केंद्र से मिले 25 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, राज्य में उपलब्ध 132 कंपनी अर्द्धसैनिक बल के जवान, जैप, आइआरबी, जिला बल और होमगार्ड के जवान शामिल हैं.पुलिस अलर्ट एडीजी ने बताया : झारखंड में इस साल नक्सली गतिविधियों में कमी आयी है. घटनाएं भी कम हुई हैं, लेकिन इस बात की आशंका है कि नक्सली किसी मौके की तालाश में हैं. पहले भी ऐसा हुआ है नक्सली लंबी चुप्पी के बाद आक्रामक होते हैं. इन कारणों से पंचायत चुनाव में झारखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.26 जगहों पर धमकी उन्होंने बताया : लोहरदगा और बोकारो जिले के कुछ बूथों पर हेलीकॉप्टर के जरिये मतदानकर्मियों को पहुंचाया जायेगा. हेलीकॉप्टर से ही उन्हें वापस लाया जायेगा. एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता ने बताया : पंचायत चुनाव के दौरान नक्सलियों व उग्रवादियों की ओर से अब तक 26 जगहों पर धमकी दिये जाने की सूचना मिली है. 12 जगहों पर भाकपा माओवादी, सात जगहों पर टीपीसी, छह जगहों पर जेजेएमपी और एक जगह पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने धमकी दी है. पीएलएफआइ के उग्रवादी ने जीदन गुड़िया की दूसरी पत्नी के पक्ष में धमकी दी गयी है. कुल 24 जगहों पर वोट का बहिष्कार किया गया है. इसमें सात जगहों पर नक्सलियों ने वोट का बहिष्कार किया है, जबकि 17 जगहों पर दूसरे कारणों से इसका आह्वान किया गया है.2009 में किये थे 16 विस्फोट2009 में हुए पंचायत चुनाव में नक्सलियों ने कुल 16 विस्फोट कर पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की थी. सात भवनों को विस्फोट कर उड़ा दिया था. हालांकि 2014 में हुए लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के दौरान पुलिस की मुस्तैदी के कारण नक्सली ऐसी कोई घटना नहीं कर सके थे. 2014 में चुनाव के दौरान सिर्फ एक घटना दुमका में हुई थी.