ईमानदारी से निभायी जम्मिेवारी : विनोद
ईमानदारी से निभायी जिम्मेवारी : विनोद फोटो-20 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क में विनोद सिंहमेदिनीनगर. हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. साथ ही ऊपरी मोड़ पर नुक्कड़ सभा भी की. सभा में प्रत्याशी […]
ईमानदारी से निभायी जिम्मेवारी : विनोद फोटो-20 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क में विनोद सिंहमेदिनीनगर. हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. साथ ही ऊपरी मोड़ पर नुक्कड़ सभा भी की. सभा में प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि इस चुनाव में तो वह प्रतीक मात्र है. उनकी लड़ाई जनता लड़ रही है. यहां की जनता विकास पसंद है. उन्हें जनता द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर इलाके में विकास का बेहतर माहौल तैयार किया है. यही वजह है कि इस चुनाव में जनता उनके साथ है. जनता का जो रुझान है, उससे वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. श्री सिंह ने कहा कि इलाके में जनता के भावनाओ के अनुरूप कार्य होंगे. उन्होंने विकास के लिए जनता से पुन: आशीर्वाद मांगा. मौके पर सुनील पासवान, राजाराम राजवंशी, अनीक राजपाल, सुदेश्वर राम, रामपूजन राम, मिथिलेश सिंह, लखन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.