पर्यावरण संरक्षण जरूरी : अमन
पर्यावरण संरक्षण जरूरी : अमन गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने मंदिर परिसर में किया पौधरोपणचैनपुर. चैनपुर प्रखंड के पथरा में स्थित गुरुकुल कान्वेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने नरसिंहपुर पथरा स्थित मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर स्कूल के निदेशक अमन वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. क्योंकि आज पर्यावरण […]
पर्यावरण संरक्षण जरूरी : अमन गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने मंदिर परिसर में किया पौधरोपणचैनपुर. चैनपुर प्रखंड के पथरा में स्थित गुरुकुल कान्वेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने नरसिंहपुर पथरा स्थित मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर स्कूल के निदेशक अमन वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. क्योंकि आज पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण ही मानव जीवन के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है. पर्यावरण को बचाने में बच्चों की भागीदारी जरूरी है. क्योंकि जब बच्चे किसी कार्य को करने के लिए शुरू करते हैं, तो वह पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हैं. निदेशक श्री वर्मा ने कहा कि पौधरोपण कर ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. मौके पर प्रियांशी वर्मा, काजल वर्मा, अरविंद कुमार, गुंजन दुबे, जय पांडेय, नित्या सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.