28 वार्ड सदस्य नर्विाचित
28 वार्ड सदस्य निर्वाचितलेस्लीगंज. तीसरे चरण के लिए लेस्लीगंज प्रखंड में हुए नामांकन में 28 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुना गया. सभी वार्ड सदस्यों को आरओ सह बीडीओ रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रमाण पत्र दिया. इनमें जुरू पंचायत से गीता देवी व मंजु देवी, पूर्णाडीह पंचायत से आनंदी देवी, रूपा जायसवाल, रेणु देवी, गुलाबी […]
28 वार्ड सदस्य निर्वाचितलेस्लीगंज. तीसरे चरण के लिए लेस्लीगंज प्रखंड में हुए नामांकन में 28 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुना गया. सभी वार्ड सदस्यों को आरओ सह बीडीओ रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रमाण पत्र दिया. इनमें जुरू पंचायत से गीता देवी व मंजु देवी, पूर्णाडीह पंचायत से आनंदी देवी, रूपा जायसवाल, रेणु देवी, गुलाबी देवी, हरतुआ पंचायत से मीना देवी, दारूडीह पंचायत से प्रतिमा देवी, लेस्लीगंज पंचायत से रेशमा परवीन, हलीमा बीबी व लिलावती देवी, कुराईन पतरा पंचायत से सुधा देवी, सांगबार पंचायत से रेखा देवी, ओरिया कला पंचायत से अजय राम व बासो देवी, कुंदरी पंचायत से गणेश राम, नौडीहा पंचायत से सविता देवी, बिकवा देवी, बसंती देवी व बिंदु देवी, राजहरा पंचायत से मनोज सिंह, पीपरा खुर्द पंचायत से मदन कुमार, जामुनडीह पंचायत से प्रेमा देवी, आयशा खातून, चौरा पंचायत से शीला देवी व पारसनाथ शुक्ला, डबरा पंचायत से वंशी भुइयां व शांति देवी के नाम शामिल हैं.
