चुनाव की तिथि नर्धिारित करने की अनुशंसा
चुनाव की तिथि निर्धारित करने की अनुशंसालातेहार बैडमिंटन एसोसिएशनलातेहार. डीडीसी सह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील जब्बार ने बैडमिंटन एसोसिएशन को पुनगर्ठित करने एवं अध्यक्ष, सचिव व अन्य नामित पद पर चुनाव कराने हेतु तिथि निर्धारित करने की अनुशंसा झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन से की है. जिला खेल पदाधिकारी द्वारा एसोसिएशन को भंग करने की […]
चुनाव की तिथि निर्धारित करने की अनुशंसालातेहार बैडमिंटन एसोसिएशनलातेहार. डीडीसी सह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील जब्बार ने बैडमिंटन एसोसिएशन को पुनगर्ठित करने एवं अध्यक्ष, सचिव व अन्य नामित पद पर चुनाव कराने हेतु तिथि निर्धारित करने की अनुशंसा झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन से की है. जिला खेल पदाधिकारी द्वारा एसोसिएशन को भंग करने की अनुशंसा के बाद डीडीसी द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने अपने ज्ञापांक में कहा है कि लातेहार जिला में बैडमिंटन एसोसिएशन नौ वर्ष से संचालित है. नियमानुसार हर चार वर्ष पर चुनाव कराना आवश्यक है, लेकिन चुनाव नहीं कराया गया. जब तक चुनाव नहीं कराया जाता है तब तक तदर्थ कमेटी का अध्यक्ष पवन कुमार, सचिव अवधेश पासवान एवं कोषाध्यक्ष मो रिजवान को बनाया गया है.