चेन्नईयिन एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच मैच आज

चेन्नईयिन एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच मैच आज एजेंसियां, चेन्नईचेन्नईयिन एफसी और केरल ब्लास्टर्स की टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में शनिवार को 11वें दौर के मुकाबले में जब यहां आमने सामने होंगी, तो दोनों की नजरें इस मैच में जीत के साथ नॉकआउट की उम्मीद जीवंत रखने पर टिकी होंगी. पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:33 PM

चेन्नईयिन एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच मैच आज एजेंसियां, चेन्नईचेन्नईयिन एफसी और केरल ब्लास्टर्स की टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में शनिवार को 11वें दौर के मुकाबले में जब यहां आमने सामने होंगी, तो दोनों की नजरें इस मैच में जीत के साथ नॉकआउट की उम्मीद जीवंत रखने पर टिकी होंगी. पिछले साल सेमीफाइनल में जब ये दोनों टीमों आमने-सामने थी, तो यह काफी रोमांचक मुकाबला हुआ था, जिसमें केरल की टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनायी थी. चेन्नईयिन एफसी की टीम 10 मैचों में 10 अंक के साथ अंक तालिका में अंतिम पायदान पर चल रही है, जबकि केरल ब्लास्टर्स की टीम 11 अंक के साथ उससे एक स्थान उपर सातवें स्थान पर है. चेन्नईयिन एफसी ने लगातार तीन मैच गंवाये हैं और उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद बनाये रखने के लिए अपने अगले चारों मैच जीतने होंगे. टीम को ब्लास्टर्स के अलावा दिल्ली डाइनामोज (24 नवंबर), मुंबई सिटी एफसी (एक दिसंबर) और एफसी पुणे सिटी (पांच दिसंबर) से भिड़ना है. इस बीच केरल ब्लास्टर्स ने नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ 4-1 की जीत से अपनी उम्मीद बरकरार रखी है, लेकिन अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे भी काफी अंक जुटाने होंगे.

Next Article

Exit mobile version